




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड मावली में तेगबहादुर शहीदी दिवस पर पथ संचलन निकला गया जिसमें मुख्य वक्ता राजसमंद विभाग के प्रचारक हरिशंकर जी भाईसाहब एवं अध्यक्षता भींडर जिला संघचालक के द्वारा की गई, मावली विशन जी का छापर स्थित चामुंडा पशु मेला ग्राउंड से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो कि मेला ग्राउंड से चामुंडा माता मन्दिर के रास्ते से मावली गांव होलीथड़ा, ब्रह्मपुरी , सोनी मोहल्ला, मावली गांव मस्जिद से न्याय मार्ग, गायत्री नगर, हाइवे से मुख्य बाजार में होते हुए राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में ग्राउंड में पहुंचा,जिसमें मुख्य चौराहा पर मावली भाजपा विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल विद्या निकेतन की अध्यापक एवं अध्यापिकाओं छात्र एवं छात्राओं ओर नागरिकों ने जगह जगह खूब पुष्प वर्षा की ।
