Home » ताजा खबरें » जीवनभर की सारी जमा पूंजी से भरा चालीस लाख के जेवरातों का बैग गिरा!

जीवनभर की सारी जमा पूंजी से भरा चालीस लाख के जेवरातों का बैग गिरा!

गुम हुआ सोना पाकर पीडीत ने उदयपुर पुलिस एवं खैरवाडा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए!

खेरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन )

जीवनभर की सारी जमा पूंजी से बेटी की शादी हेतु बनाये गये सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग चलती गाडी से गिरा, ।
04 दिन के अथक प्रयासो से गुम हुआ 40 लाख बाजार मुल्य का 500 ग्राम सोना तलाश कर, पीडीत को लौटाया ।
गुम हुआ सोना पाकर पीडीत ने उदयपुर पुलिस एवं खैरवाडा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी मय पुलिस टीम का किया सम्मान। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमान अति0 पुलिस अधी0 ,खेरवाडा श्रीमती अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव श्री राजीव राहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में मन् दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में गठीत टीम द्वारा दिनांक 9 नवम्बर को खाण्डी ओबरी टॉलनाका से उदयपुर जाने वाली हाईवे की लैन से चलती गाडी से गिरे बैग मे करीबन 500 ग्राम सोना एवं चांदी के जेवरात की तलाश कर थानाधिकारी खेरवाडा मय पुलिस टीम ने लगातार 04 दिन अथक प्रयासो से गुम हुए सोने-चॉंदी के जेवरात मय बैग के किया बरामद।

घटना दिनांक 9 नवम्बर को प्रार्थी श्री वालचन्द माधवलाल जी सोनी निवासी नेरुल नवी मुम्बई छ.स्.ठ 11/9 से 10 पटकार अपार्टमेंट जिला थाणा ने थाने पर उपस्थित हो एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 8 नवम्बर को समय करीब 6 बजे मुम्बई से अपने गांव भीलवाडा के लिए निकले रास्ते मे खेरवाडा से टोलनाका खाण्डीओबरी से थोडा आगे बाथरुम के पास गाडी शिफ्ट डिजायर गाडी खडी कर बाथरुम करने गया ओर बाथरुम के पास आया कार के अन्दर जो खाने का बेग था जो कार की डिकी मे रखना था उसके बदले मे सोने के जेवर के बेग को कार की डिकी मे रख दिया तथा कार लेकर भीलवाडा के लिए रवाना हुए । करीब 700 मीटर चले होगे कि एक बस वाले ने बताया कि कार कि डिकी खुली है और देखा कि डिकी से बैग गिर गया है , जो खाने का बेग समझ कर रखा था ,पर बाद मे देखा की गलती से जैवरात का बैग डिकी मे रख दिया था ,वो बेग ही गिर गया ,उसके बाद तुरंत ही टोल नाके तक वापस आये ओर वहा खडे ट्रक वालो से वे वहा पर चाय की दुकाने है वहा पर जानकारी ली तो एक चाय की दुकान वाली लेडीज ने बताया की एक आदमी को बैग मिला वो वहा पर लाया और उस दुकान वाली लेडिज को पुछा कि यह बेग किसका गिरा आपको मालुम है क्या तो उस दुकान वाली लेडीज ने बताया की हमे मालुम नही है तो जिसने बेग उठाया उसने बेग खोला तो उसने बताया की ठीक इसमे उनके नम्बर है मै फोन कर दुगा । बेग मे मंगलसुत्र 3 हार 2 आडा चेन अगुठीया कानका ,ब्रेसलेट अदाज 450से 500 ग्राम सोना ओर 2 चांदी पायल 2 जोडी बीघीया चादी अदाज 100 ग्राम है जो यह घटना दिनांक 09 नवम्बर की सुबह करीब 11.15 बजे के आस पास हुई है । जब जेवर से भरे बेग की काफी तलाश की परंतु गुम हुए बेग व जेवर का कोई पता नही चला है , फिर प्राथी ने थाने में रिपोर्ट कराई!

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व मे गठीत पुलिस टीम ने प्रार्थी द्वारा दी गयी गुमशुदगी रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। जिस चाये की थडी पर जानकारी प्रार्थी को हुई उससे सम्पर्क कर अज्ञात व्यक्ति के बारे मे हुलिया व वाहन के बारे मे जानकारी प्राप्त की। खाण्डीओबरी टॉलनाका, बंजारिया पुल, मौथली पुल, कागदर पुल, ऋषभदेव , परसाद, टीडी हाईवे पर स्थित नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा संचालित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये साईबर शाखा से सम्पर्क कर रूट चार्ट तैयार कर बीटीएस प्राप्त की गयी। करीबन खेरवाडा से लेकर टीडी तक हाईवे पर स्थित करीबन 60 सीसीटीवी कैमरे को चैक कर 01 संदिग्ध मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति व उसके पीछे बैठी महिला को नोटेड कर उक्त मोटरसाईकिल के नम्बरो के संबंध मे तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता लेकर ज्ञात आया की घटना के बाद टॉलनाके पर एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर जिसके पीछे के नम्बर 8357 पाये गये आगे की सिरिज क्लीयर नजर नही आने से आरटीओ कार्यालय एवं हिरो मोटर्स शौरूम से उपरोक्त नम्बरो के बारे मे जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात आया की वर्ष 2012 से 2024 तक जिला उदयपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड मोटरसाईकिल सिरिज

BY,BZ,AB,AC,AD,AE,AF,AG,AS,AJ,AK,AL,AM,AN,AP,AN,AR,AT,AV,AU,AW,BJ,BK,BL,BM,BN,BP,BQ,BR,BT,BV,BW,BH,BX,ST

ईत्यादी सिरिजो मे रिजस्टर्ड मेाटरसाईकिल नम्बर मे उदयपुर व डुंगरपुर के आरटीओ नम्बर डालकर आरटीओ ऐप से सर्च कर करीबन 50 स्पलेण्डर मोटरसाईकिल वाहन स्वामीयो का पता प्राप्त किया गया।
जिनमे खेरवाडा, परसाद, सराडा, टीडी, नाई, अलसीगढ, मावली, झाडोल, कोटडा, फलासिया ईत्यादी के वाहन स्वामीयो का बारी-बारी से पुलिस टीम द्वारा व्यक्तिगत रूप से सत्यापन किया गया जिस पर ज्ञात आया की एक मोटरसाईकिल नम्बर RJ27BY8357 के वाहन स्वामी श्री जीवन पिता तेजा मीणा निवासी बंजारिया थाना खेरवाडा जिला उदयपुर राज. के नाम पर है जिसका व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया तो घर पर उपस्थित मिला जिसने बताया की मुझे बैग हाईवे रोड पर पडा हुआ मिला था मैने बैग के बारे मे टॉलनाके पर स्थित चाये वालो को बता कर आया था किसी के भी द्वारा लेने से मना करने पर मेरे पास मे रखा हुआ है मेरे घर परिवार मे मृत्यु होने से मै बैंग थाना/प्रार्थी को लौटा नही पाया। पुलिस टीम द्वारा बैंग को प्राप्त कर पीडीत को थाने पर बुलाकर अपने सोने चॉदी के जेवरातो का सत्यापन कराया गया जो सब सही पाये गये। बैग मय सोने चॉदी के जेवरात को पुनः प्रार्थी को लौटाये। सोने चांदी के जेवरातो की अनुमानित कीमत चालीस लाख रूपये आकी जा रही है। वाहन स्वामी श्री जीवन पिता तेजा मीणा निवासी बंजारिया थाना खेरवाडा जिला उदयपुर राज. से घटना के संबंध मे गहनता से पूछताछ जारी है। प्रार्थी वालचन्द माधवलाल सोनी को अपने जेवरात वापस मिलने पर दिलीप सिंह थानाधिकारी खेरवाडा,राकेश मेहता हैडकानि.,ताराचन्द हैडकानि.,नरेश हैडकानि.,राकेश हैडकानि.,भंवर सिंह कानि.,मनिन्दर कानि.,भरत कानि.सभी पुलिस कर्मियों को साफा, उपराणा और फूल मालाओं से आभार प्रकट करते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?