




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी) – मावली विधानसभा के दिवगंत कांग्रेस नेता स्व. श्री देवीलाल चंडालिया व स्व. श्री सोहन लाल चंडालिया की स्मृति में उनके परिवार द्वारा ग्राम पंचायत घासा में विश्रांति गृह भवन का निर्माण कराया,उस विश्रांति भवन का लोकार्पण आज घासा में हुआ ,लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी ,विशिष्ट अतिथि मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन व अध्यक्षता ग्राम पंचायत घासा के सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने की ,इस लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम घासा के समस्त ग्रामवासी और कांग्रेस पदाधिकारियो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे है। यह जानकारी है घासा सरपंच मांगी लाल मेघवाल ने दी !