Home » जयंती » अंबेडकर की 134 वी जयंती रेलवे प्रांगण एवं विद्यालय में हर्षा उल्लास से जयंती मनाई गई

अंबेडकर की 134 वी जयंती रेलवे प्रांगण एवं विद्यालय में हर्षा उल्लास से  जयंती मनाई गई

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती दीपो उत्सव के रूप में जगह जगह मन्दिर, रेलवे प्रांगण एवं विद्यालय में हर्षा उल्लास से  जयंती मनाई गई

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली कस्बे के रेल्वेस्टेशन रेल्वे प्रांगण में  डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती जन्मोत्सव के साथ मनाई गई जिसमें सैकड़ो रेलवे कर्मचारी और राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के शिक्षक गण द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश का विकास कर सकते हैं सभी सर्व समाज के महिला पुरुष बाल गोपाल सभी ने भीम भोजन एक साथ झाझम पर बैठकर किया और एकता का संदेश दिया बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर  चलने का संकल्प लिया मुख्य अतिथि डी एम ओ राणा प्रताप नगर डॉक्टर महेश चंद्र मीणा अध्यक्षता एसएस मावली शिए राम मीणा विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ए आर ओ उदयपुर महेंद्र कुमार देवपालटी आई मावली रामजी सैनी अजीत प्रताप सांवरमल मीणा हरकेश मीणा सुमित खटाना किशन लाल बुनकर विकास मीणा पी डब्लू डी योगी पत्रकार महोदय प्रदीप वैष्णव मनीष दाधीच आदि अतिथियों को नीला ऊपर ना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया सभी अतिथियों ने 134 दीपक जलाकर दीपोत्सव के रूप में 134 दीपक से अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें बाल कलाकार नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने पर मोमेंटो नीलाउपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का शुरुआत 134 दीप जलाकर माला पूस्प अर्पित करने के बाद शुरू किया गया इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिला पुरुष आदि उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों का धन्यवाद आभार व्यक्तशिया राम मीणा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन स्टेशन मास्टर भुर सिंह मीणा दीप चंद द्वारा किया गया इधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा में विद्यालय परिवार के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती मना कर भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए काजल श्रीमाली द्वारा उनके जन्म और पुण्यतिथि के बारे में विस्तार से बताया गया शिक्षक नेता देशबंधु ने कहा की संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का बाल्य काल में बहुत सारी समस्याएं आई लेकिन  उनकी सादगी विनम्रता सहनशीलता केआदि गुणों के कारण पूरे विश्व में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का जन्मोत्सव जयंती मनाई जाती है और सभी छाया चित्र प्रतिमा और स्टेचियो पर माला एवं पुष्प अर्पित करते  हैं शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो इस नारे के बारे में विस्तार से बताया गया  बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर शिक्षा से ही ज्ञान संस्कार बालक बालिकाओं का  सर्वांगीण विकास होता है इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू  प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु हिम्मत सिंह राव बृजेश पालीवाल जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल राजकुमार गुसर गौरी शंकर खटीक खूबी लाल रैगर मांगी लाल टेलर लहरी लाल जाट लाड कुंवर जीनगर  लीला खटीक जोली कुमारी काजल श्रीमाली उदय लाल सालवी फतेहलाल यादव कालू सिंह राजपूत देवीलाल जाट राजेश कुमार सालवी सुनील कुमार अटल सुनीता मीणा आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?