





खेरवाड़ा! मेघवाल विकास समिति खेरवाड़ा के मार्गदर्शन में मेघवाल युवा संगठन के तत्वावधान में ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहेब अंबेडकर जी के स्मरण में आज मेघवाल समाज ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। दोनो महामानवों की सदशिक्षाओ से समाज के छात्रों को अभिप्रेरित करने हेतु तीनों उपखण्डो खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव के छाणी में समाज ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का संयोजन किया गया था। तीनों उपखंडों में रजिस्ट्रेशन हेतु एक आनलाईन प्रक्रिया चलाई गयी थी जिसमें क्षैत्र के 172
छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण किया था । खेरवाड़ा का सराय स्कूल मे आयोजन हुआ जिसमें कुल मिलाकर लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम में परीक्षा आयोजन से पुर्व समाज के गणमान्य समाजजनों की उपस्थिति में ज्योतिबा फुले व अम्बेडकर जी तस्वीर र पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया परीक्षा दो वर्ग में
कक्षा6-से 8व कक्षा
9से 10 के अनुसार ली गयी परिणाम 14तारिख को घोषित करते हुए उस दिन प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय को 1001/-,701/-501/-,की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। आयोजन कमेटी के संजय थाणा , नवीन कुमार मेघवाल बंजारिया, जयवर्धन पहाड़ा शान्तिलाल राछा संजय कुमार झुथंरी, चन्द्रशेखर खेरवाडा, धनपाल कारछा, नरेंद्र कुमार बंजारिया,उम्मेद कुमार पाटिया,व ऋषभदेव में राजेन्द्र कुमार, हितेष जी व उनकी टीम छाणी में लक्ष्मण जी रमेशजी व उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजन नारायणलाल मुहडिया , उप-शिक्षा मंत्री नारायणलाल कातरवास ,समाज के कोषाध्यक्ष मगललाल भांखरा, मोहनलाल नयागांव, तथा छात्र/छात्राए व उनके अभिभावक साथ ही अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित थे। खेरवाड़ा में कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार मेघवाल ने किया।