





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फली चढ़ा में पूर्व सरपंच उप प्रधान स्वर्गीय मिठू नाथ चौहान की छठी पूर्ण तिथि पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई देवेंद्र नाथ चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत फलीचडा के प्रथम सरपंच सन 1974 में बनने वाले स्वर्गीय मिट्ठू नाथ चौहान साहब विगत 25 वर्षों तक सरपंच पद पर रहे साथ ही मावली तहसील के उप प्रधान पद पर भी अपनी सेवाएं दी गई इस दौरान देवेंद्र नाथ चौहान ,जोगेंद्र नाथ चौहान घनश्याम नाथ चौहान ,शंकर नाथ चौहान ,गोविन्द नाथ, प्रहलाद नाथ ,भरत नाथ ,पप्पू नाथ, पूरन सिंह ,श्रवण सिंह, भूपेंद्र नाथ, लक्ष्यराज सिंह ,छोटू सरकार ,पंकज सिंह राठौड़, सत्यराज्य रुद्र प्रताप ,वंश प्रताप ,किशोर जाट ,वजेराम जाट, देवी लाल जाट ,नरपत नाथ ,बाबू नाथ ,भगवत नाथ, वर्दीचंद ,शशि नगर, मंजू जाट, शिक्षक नेता सुरेश देशबंधु आदि ग्रामीण द्वारा श्रद्धांजलि दी गई