Home » जयंती » स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!एमबीसी आरक्षण के जनक और सामाजिक क्रांति के अगुआ स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तृतीय पुण्यतिथि पर मावली के लिमडिया बावजी स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने बैंसला के सामाजिक योगदान और संघर्ष को याद किया।

कार्यक्रम में GKAP उदयपुर जिलाध्यक्ष सुखलाल गुर्जर ने समाज से बैंसला साहब के संदेश अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य पढ़ी लिखी माँ और कर्ज मुक्त समाज को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
गुर्जर महासभा उदयपुर के जिला सचिव कैप्टन किशन गुर्जर ने सामाजिक उन्नति में स्वर्गीय बैंसला साहब के संघर्ष को ऐतिहासिक बताते हुए शिक्षा पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण गुर्जर ने किया।
बलवीर सिंह गुर्जर(झुंझुनूं) ने समाज में बालिका शिक्षा को बढावा देने एंव रूढीवादी व्यवस्थाओं को छोड़ कर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक ध्यान देने का आह्वान किया! एंव कर्नल साहब के सपनो को साकार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा एंव स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर जोर दिया!
इस दौरान वारणी सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वी राज गुर्जर,प्रह्लाद गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर वाजमिया, एडवोकेट सचिन गुर्जर, बुधाराम गुर्जर,, धनराज गुर्जर,महावीर गुर्जर,प्रधान गुर्जर,कैलाश गुर्जर खेमपुर, सुरेंद्र गुर्जर,नारायण गुर्जर, गणेश गुर्जर,राजवीर गुर्जर,भेरूलाल गुर्जर, सुरेश जी लक्ष्मण गुर्जर देवी लाल गुर्जर इस दोरान बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध एंव समाज के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?