



जन्मना मुस्लिम होते हुए सनातन के प्रति श्रद्धाभाव रखने वाले एक श्रेष्ठ कलाकार का संक्षिप्त जीवन परिचय निवेदित है।
पूरा नाम उस्ताद ज़ाकिर हुसैन
जन्म 9 मार्च, 1951
जन्म भूमि बम्बई (अब मुंबई)
मृत्यु 15 दिसम्बर 2024
अभिभावक उस्ताद अल्ला रक्खा ख़ाँ
कर्म-क्षेत्र तबला वादन
पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, पद्म भूषण, ग्रैमी पुरस्कार (दो बार)
नागरिकता भारतीय
ज़ाकिर हुसैन (जन्म: 9 मार्च, 1951) भारत के प्रसिद्ध तबला वादक हैं। वे मशहूर तबला वादक क़ुरैशी अल्ला रक्खा ख़ान के पुत्र हैं। अल्ला रक्खा ख़ान भी तबला बजाने में माहिर थे। ज़ाकिर हुसैन का बचपन मुंबई में ही बीता। 12 साल की उम्र से ही ज़ाकिर हुसैन ने संगीत की दुनिया में अपने तबले की आवाज़ को बिखेरना शुरू कर दिया था। प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज के बाद ज़ाकिर हुसैन ने कला के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करना शुरू कर दिया।
1973 में उनका पहला एलबम लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड आया था। उसके बाद तो जैसे ज़ाकिर हुसैन ने ठान लिया कि अपने तबले की आवाज़ को दुनिया भर में बिखेरेंगे। 1973 से लेकर 2007 तक ज़ाकिर हुसैन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों और एलबमों में अपने तबले का दम दिखाते रहे। ज़ाकिर हुसैन भारत में तो बहुत ही प्रसिद्ध हैं ही साथ ही विश्व के विभिन्न हिस्सों में भी समान रुप से लोकप्रिय हैं।
भगवान शिव और गणेश को अपना पूज्य मानने वाले माँ भारती के इस कलापुत्र का हार्दिक अभिनंदन!