Home » जयंती » पन्नाधाय स्मारक स्थल वाडा बडियार पर गुर्जर महासभा संस्थान के नेतृत्व में माँ पन्नाधाय का जन्मोत्सव मनाया गया

पन्नाधाय स्मारक स्थल वाडा बडियार पर गुर्जर महासभा संस्थान के नेतृत्व में माँ पन्नाधाय का जन्मोत्सव मनाया गया


पन्ना तेरे त्याग को , याद रखेगा देश । तेरे कारण ही बचा , मेवाड़ी परिवेश ।। रक्त सनी तलवार ले , आया जब बनवीर ।

बोलो तब किससे कहे ,पन्ना मन की पीर ।।
त्याग शौर्य और बलिदान की मूर्त मां पन्ना धाय की जयंती पर कोटि कोटि नमन

मावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)!पन्नाधाय स्मारक स्थल वाडा बडियार पर गुर्जर महासभा संस्थान के नेतृत्व में माँ पन्नाधाय का जन्मोत्सव मनाया गया कार्यक्रम जिला अध्यक्ष श्री भेरू लाल जी गुर्जर की अध्यक्षता मे जिला गुर्जर महासभा संस्थान उदयपुर द्वारा मां पन्नाधाय स्मारक पर मनाया गया। जिला अध्यक्ष भेरू लाल जी गुर्जर द्वारा मां पन्नाधाय की प्रतिमा की पूजा अर्चना करके माल्यार्पण किया गया। गुर्जर महासभा संस्थान के जिला सचिव कैप्टन किशन लाल गुर्जर द्वारा मां पन्नाधाय की जीवनी पर वक्तव्य दिया गया, मेवाड़ के इतिहास में मां पन्नाधाय के महाबलीदान की गौरव गाथा, राष्ट्र प्रेम एवं अपने वचन के प्रति दृढ़ता रखने जैसे जीवन मूल्य विषम एवं कठिन परिस्थितियों में भी अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखना की प्रेरणा हमें पन्नाधाय के जीवन से मिलती है वर्तमान पीढ़ी को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मांगी लाल जी खटाना चिपीखेड़ा ने उदयपुर में स्थित जनाना हॉस्पिटल के नाम की लगी पट्टी में माँ पन्नाधाय का नाम पुनः लिखने का सुझाव रखा समाज ने मांग को उच्च स्तर तक उठाने की बात कही,, इस दोरान जिला उपाध्‍यक्ष मोहन लाल जी गुर्जर, जिला उपाध्‍यक्ष भेरू लाल जी फारक गोलवाड़ा , 35 खेड़ा चौखला अध्‍यक्ष संपत लाल गुर्जर, जीकेएपी के जिला अध्यक्ष सुख लाल जी प्रिंसिपल साहब, हरीश जी गुर्जर वीरधोलिया,   गोपी लाल जी गुर्जर वाडी, बलवीर सिंह जी गुर्जर झुंझुनू, कालू लाल जी गुर्जर, शंकर लाल जी गुर्जर कीकावास, भगवान लाल जी गुर्जर खीमाखेड़ा, उदय लाल जी चाड चीपीखेड़ा, पप्पू लाल जी कोली वाजमिया, कैलास गुर्जर खेमपूर, जिला देव सेना के महामंत्री बाबू लाल जी गुर्जर रठाणा, लक्ष्मण जी गुर्जर रठाणा और गुर्जर समाज के सभी सदस्यों द्वारा माँ पन्नाधाय की प्रतिमा को पुष्प अर्जित किये गए एवं त्याग और समर्पण का प्रण लिया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?