




खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। माघ पूर्णिमा पर मेघवाल समाज ने ऋषभदेव उपखंड के भूधर गाँव मे संत शिरोमणि रविदास जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शोभयात्रा से हुयी जो बाबा रामदेव मंदिर भूधर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण बाजार में भक्ति मय वातावरण में नाचते गाते श्रद्धालुओं के साथ निकाली गई और वापिस लौटने पर आम सभा मे परिवर्तित हो गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप आश्रम चावंड के संत कालूरामजी महाराज थे। अध्यक्षता मेघवाल समाज संघ रजिस्टर्ड के उदयपुर जिले के जिलाध्यक्ष हरिलाल मेघवाल कातरवास ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि समाज के कुलगुरु वंशज सुशीला देवी, कालुलाल परेडा, नारायणलाल भूधर , मेघवाल समाज 52 गाँव के अध्यक्ष लालूराम मेघवाल मसारो की ओबरी , मेघवाल युवा संगठन के लक्ष्मीनारायण लराठी, अतिविशिष्ट अतिथि मन्नालाल मेघवाल सेवानिवृत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नयागांव रहे। अतिथितियों का स्वागत आयोजन कमेटी के संरक्षक कालुलाल परेडा ने किया। मुख्य अतिथि संत कालूराम जी महाराज ने संत शिरोमणि रविदास महाराज की जीवनी एवं समाज तथा मानव जाति को उनके योगदान के बारे में बताया । मन्नालाल मेघवाल ने समाज को संगठित रहने और अपने महापुरुषों के आदर्श पर चलने के बारे में कहा। ग्राम पंचायत भरदा के सरपंच चेतन मीणा ने सर्व समाज को एकजुट रहकर सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास से दूर रहने को कहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्लॉक ऋषभदेव नारायणलाल कलासुआ ने समाज मे लुप्त हो रहे मानवीय व सांस्कृतिक मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके उत्थान पर जोर देने की अपील की। समाज के वरिष्ठतम अध्यक्ष लालुराम जी ने समाज में एकता के साथ साथ युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुऐ मानव कल्याण की सोच को विकसित करने की आवश्यकता जताई ।अंत मे भामाशाहों को रविदास जी के छायाचित्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पहाडा व कालूराम मसारो की ओबरी ने किया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी से किशन परेडा, अनिल मेघवाल, भूपेंद्र भूधर, हितेष ऋषभदेव, 52 गाँव के सचिव वालचंद कनबई, कोषाध्यक्ष मगनलाल भाखरा, मोहनलाल नयागांव, कांतिलाल उखेड़ी, कालुलाल चोरिवाडा , धनराज नयागांव, मोहनलाल पहाड़ा,नवीन चोरीवाडा, लक्ष्मण थाना, विनोद कुमार मांडवा समेत जिले से भारी संख्या में मेघवाल समाजजन मौजूद रहे।