Home » जनसमस्या » खैरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

खैरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

खैरवाड़ा। एलिवेटेड ब्रिज की मांग का उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते। फोटो धरणेन्द्र जैन

प्रातः काल की खबर पर फिर से उठी मांग

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। कस्बे के बस स्टैंड के ठीक सामने से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48  सिक्सलेन पर रोजाना हो रहे जाम एवं जानलेवा दुर्घटनाओं को लेकर  राजस्थान आदिवासी संघ ने एक बार फिर प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को सौंप एलिवेटेड ब्रिज निर्माण कराने पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है। आदिवासी संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया है कि एलिवेटड ब्रिज की राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी। ग्रामीणों को मुआवजा राशि भी दी जा चुकी है लेकिन आज दिन तक कार्य शुरू नहीं किया हे जबकि लोग हाईवे के दोनों ओर कब्जा कर भवन निमार्ण कर रहे हैं। प्रशासन आंख बंद कर बैठा है। भूपत सिंह ने बताया कि खेरवाड़ा की जनता द्वारा विगत 10 वर्षो से एलिवेटेड ब्रिज की मांग की जा रही है  ,कई बार इस मुद्दे को पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा ,तथा वर्तमान सांसद मन्नालाल रावत ने लोकसभा तो राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्य सभा में भी इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकला । राजस्थान आदिवासी संघ ने प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय सड़क  परिवहन मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी खैरवाड़ा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि खेरवाड़ा के बंजारिया से लेकर मोथली चौराहा तक 4 किलोमीटर हाईवे के दोनो और सघन बाजार है तथा पुलिस स्टेशन,बस स्टेशन,एवं रानी रोड तिराहे पर बड़े कट बने हुए हे जिससे चारो तरफ से वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे रोजाना जानलेवा दुर्घटनाओं के साथ भारी जाम लगा रहता है । केन्द्र सरकार द्वारा देश में हाईवे निर्माण पर हजारों करोड़ की परियोजनाएं चलाई जा रही हे लेकिन खेरवाड़ा की जनता की एलिवेटेड ब्रिज निर्माण की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । राजस्थान आदिवासी संघ ने खेरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण कराने पर शीघ्र निर्णय कराने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव धूलेश्वर कलासुआ, प्रदेश सचिव कुलदीप मीणा, संभागीय सचिव नाथूलाल मीणा, तहसील अध्यक्ष जीवराज पांडोर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?