Home » जनसमस्या » पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की भीण्डर में जनसुनवाई

पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की भीण्डर में जनसुनवाई

फोटो – भीण्डर सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते भीण्डर

भीण्डर,( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!भीण्डर के सर्किट हाउस में शनिवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में नगर सहित आसपास की ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आमजन की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भीण्डर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर अवगत करवाकर समाधान की बात कही।
भीण्डर निवासी कन्हैयालाल रेगर ने नगर में दिन-ब-दिन बढ़ते यातायात के दबाव की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि सूरजपोल चौराहे पर लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि सरकार से आग्रह कर भीण्डर के लिए बाइपास की घोषणा जल्द से जल्द करवाई जाएगी।
एक किसान ने शिकायत की कि नकली दवा के उपयोग से उसकी फसल पूरी तरह खराब हो गई है। इस पर भीण्डर ने तत्क्षण कृषि अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा को फोन कर मामले से अवगत करवाया और संबंधित कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि उसे मई माह का राशन अब तक नहीं मिला है। इस पर रसद अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द राशन उपलब्ध करवाने की बात की गई। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि लाभार्थी को शीघ्र राशन मिल जाएगा। जनसुनवाई में अमरपुरा गांव से आए ग्रामीणों ने पेयजल संकट की बात उठाई और गांव में हैण्डपंप लगाए जाने की मांग की। इस पर भीण्डर ने पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा को फोन कर निर्देशित किया कि अमरपुरा में शीघ्र हैण्डपंप लगवाया जाए। रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि जनसेवा ही उनका उद्देश्य है। जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय बनाकर आमजन को समय पर राहत पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर प्रभाशंकर शर्मा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, पार्षद जितेन्द्र साहु, ओमप्रकाश भोई, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, बंशीलाल खटीक, पिंटू चौबीसा, सुरेंद्र मियावत, किशन लाल अहीर, दिलशान शर्मा, लाल चन्द मीणा, कालुलाल जाट आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?