Home » जनसमस्या » आड़ी सड़क से नान्देशमा सड़क पर कीचड़ पसरने से वाहन धारकों को परेशानी

आड़ी सड़क से नान्देशमा सड़क पर कीचड़ पसरने से वाहन धारकों को परेशानी

गोगुन्दा, (कांतिलाल मांडोत) 4 जुलाई 2025!उपखण्ड के आड़ी सड़क से नान्देशमा रोड पर कीचड़ पसरने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दुपहिया वाहन चालकों के वाहन फंसने की घटना आए दिन हो रही है।टूटी सड़क पर कीचड़ फैलने से वाहन फंसते नजर आ रहे है।दरअसल, पैदल चलने राहदारियो के कपड़े गंदे होने के भय से खेत मे होकर निकलते है।इससे कपड़े ही गंदे नही होते है,बल्कि फिसलने का भय बना हुआ है।कीचड़ में चलने से जूते चप्पल भी फंसे है,जिनके कारण आए  दिन लोग प्रशासन को कोसते हुए चलते है।यह टाक ऑफ विलेज बन चुका है।बारिश के बाद आमतौर पर सफाई करनी होती है ,जिसके कारण कीचड़ नहीं पसरे।लेकिन टूटी सड़क की वजह से कीचड़ बहुत पसर चुका है।कीचड़ की वजह से तीन पहिया वाहन धारक सवारी को लेकर नान्देशमा जाना पसंद नही करते है।अक्सर जसवंतगढ़ और उधर तरपाल सुहावतो का गुड़ा आदि के क्षत्रिय लोगो के लिए परेशानी का सबक बनता जा रहा है।सड़क पर जल निकासी की कोई जगह नही होने की वजह से कीचड़ ज्यादा फैल गया है।बारिश के बाद टूटी सड़को की मरम्मत की जानी चाहिए,ताकि पानी जमा नही हो।उल्लेखनीय है कि सीनियर सैकंडरी स्कूल और बेहड़ा के पास सड़क बहुतखराब है।नान्देशमा के नन्द किशोर ने बताया कि सड़क पर जाने के लिए हम दूसरों को भी मना करते है।कीचड़ में फंसने की संभावना बनी हुई है।लोकेशकुमार ने कहा कि रोज के अपडाउन वाले लोगो के लिए कीचड़ वाली रोड पर चलना बडी आफत है।

इनका कहना है-बारिश में एक ही विकल्प बचा है कि कीचड़ साफ करवाकर उस पर गिट्टी डलवा कर व्यवस्थित करवा दिया जाएगा।बारिश के बाद टूटी सड़क की मरम्मत और रखरखाव पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा।
                  दीपक नागदा
जेईएन पीडब्यूडी विभाग सायरा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?