Home » जनसमस्या » पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने की जनसुनवाई, कुराबड़ के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने की जनसुनवाई, कुराबड़ के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

फोटो – कुराबड़ में जनसुनवाई करते हुए पुर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर।

कुराबड़, (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने बुधवार को कुराबड़ के जैन बोर्डिंग में ग्रामीणों से मुलाकात कर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को खुलकर सामने रखा। जनसुनवाई में शिक्षा, बिजली, भूमि, और डाकघर जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई अहम शिकायतें रखी गईं। भींडर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को संबंधित विभागों और अधिकारियों के समक्ष मजबूती से रखेंगे तथा समाधान के लिए संघर्ष करेंगे।
पट्टे नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों ने बताया कि कुराबड़ पंचायत द्वारा पिछले साल अप्रैल में पट्टों को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक पट्टे नहीं बनाए गए हैं। इससे लोगों को भूमि पर वैध अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं और योजनाओं का लाभ लेने में भी कठिनाई हो रही है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल कुराबड़ में ऑनलाइन पोर्टल पर 20 सीटें दर्शाई गई हैं, लेकिन प्रिंसिपल द्वारा केवल 5 सीटें ही उपलब्ध बताकर अन्य योग्य बच्चों का प्रवेश रोका जा रहा है। इससे अभिभावकों में असंतोष है और शिक्षा अधिकार अधिनियम की भावना पर भी प्रश्न उठ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कुराबड़ का डाकघर आज भी किराए के भवन में संचालित हो रहा है, जबकि पंचायत क्षेत्र में कई सरकारी भवन खाली पड़े हैं जिन्हें इस कार्य के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। इससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है और डाक सेवा को भी स्थायित्व नहीं मिल पा रहा। शीशवी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान गांव में विद्युत जीएसएस की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इससे गांव में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है। दांतीसर गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में सिर्फ दो कमरे ही हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में भारी कठिनाई हो रही है। अभिभावकों ने कम से कम दो और कक्षों के निर्माण की मांग की, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा माहौल मिल सके।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से जगदीश वैष्णव, नारु राव परमदा, उदय सिंह शीशवी, दिनेश जैन, अशोक, देवी सिंह दांतीसर, कालूलाल जैन, जगजीत सिंह, भंवरलाल पटेल, खुमान सिंह नाद, कालू राव, प्रकाश राव, जगदीश चौधरी, शान्तिलाल, शंकर खटीक आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?