Home » जनसमस्या » ट्रेन का समय परिवर्तन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मावली स्टेशन मास्टर को ज्ञापन

ट्रेन का समय परिवर्तन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मावली स्टेशन मास्टर को ज्ञापन

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन संख्या नंबर 19606 मदार जंक्शन एक्सप्रेस का समय परिवर्तन करने हेतु drm अजमेर के नाम मावली स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि इस ट्रेन का उदयपुर से रवाना होने का समय प्रातः 11 बजे हे,इसे उदयपुर व मावली की जनता परिवर्तन कराना चाहती हे,क्योंकि इस मार्ग पर उदयपुर से सुबह 6 बजे ट्रेन हे,उसके बाद 11 बजे ट्रेन हे,इस मार्ग पर अनेक यात्री प्रतिदिन सुबह जाते हे,शाम को वापिस आते हे,डेली अप डाउन उदयपुर से मावली ,फतहनगर, कपासन,चितौड़गढ़,भीलवाड़ा तक करते हे,उन सबके लिए यह बढ़िया साधन हे,वर्षों तक यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 9 बजे ही रवाना होती थी,इसलिए इस ट्रेन का उदयपुर से रवाना होने का समय प्रातः 9 बजे किया जाए,जिससे सभी यात्रियों को सुविधा मिलेगी,आगे जाने वाली ट्रेनों की कनेक्टिविटी चितौड़गढ़ से आराम से मिल जाएगी, इसलिए इसको तुरन्त प्रभाव से सुबह 9 बजे किया जाए, ज्ञापन के समय मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी , देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,संगठन महामंत्री कमलेश पगारिया, लदानी मंडल अध्यक्ष शंकर गायरी,युवा अध्यक्ष सोहन गायरी,प्रवक्ता बंशीदास वैरागी,कोषाध्यक्ष मांगीलाल टेलर, नारायण पालीवाल,गिरिराज जोशी,विनोद पूरी गोस्वामी, शिवदयाल राव,हीरालाल खटीक,पुरूषोतम सुथार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?