Home » जनसमस्या » लोपड़ा ग्राम पंचायत के सवानियां वनी रोड़ पर बबूल और कांटेदार झाड़ियों से ग्रामीण परेशान

लोपड़ा ग्राम पंचायत के सवानियां वनी रोड़ पर बबूल और कांटेदार झाड़ियों से ग्रामीण परेशान

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली तहसील की ग्राम पंचायत लोपड़ा के गांव लोपड़ा वनी से सवानिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वनी से सवानिया एक किलोमीटर पर रोड बनी हुई है,  उसे पर रोड की पटरी के दोनों साइड बबुल पेड़ और कांटेदार झाड़ियां पेड़ खड़े हैं जो की रोड के ऊपर आ रहे हैं , जिसके कारण वह 3 महीने के भीतर चार एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें कई लोगों के हाथ पैर टूटे हैं उनका इलाज भी करवाया है और इसके संबंध पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित रिपोर्ट भी दी है 181 पर कई बार कॉल करके शिकायत दर्ज भी करवाई है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है!

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारीयों को भी अवगत कराया परन्तु कोई हल नहीं निकला, ग्रामीणों की मांग है की इसे जल्दी हल नहीं किया गया तो हम जिला मुख्यालय पर शिकायत करेगें !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?