Home » जनसमस्या » पेंशनर समाज मावली का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

पेंशनर समाज मावली का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

मावली ,(नरेन्द्र त्रिपाठी) 23 जून ! अखिल भारतीय पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर उपशाखा मावली के पेंशनर्स प्रतिनिधियों ने आज अध्यक्ष नाथू दास वैरागी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय मावली को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि केंद्र सरकार पेंशनर्स में पूर्व पेंशनर्स एवम वर्तमान पेंशनर्स में भेदभाव न करके आठवें वेतन आयोग का लाभ सभी पेंशन रों को समान रूप से देवे। सर्वोच्च न्यालय की मंशा अनुरूप ही कोई अन्याय नही किया जाय। ज्ञापन प्रेषित करने में प्रमुख मदन श्रीमाली , राजेश गुसर ,ओमप्रकाश नाई ,भेरूलाल खटीक ,बंशीलाल आचार्य ,महेश त्रिपाठी ,मुबारिक पठान ,श्याम लाल आमेटा , शंकर शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा ,लालसिंहगुर्जर , महेश विजयवर्गीय ,गोपी लाल शर्मा , हरि सिंह , सोहन आमेटा  , सोहन कलाल ,खेमराज डांगी ,गणेश डांगी ,गोवर्धन ईनाणी , शिव किशोर आमेटा ,मोती लाल मेघवाल ,सत्य नारायण आमेटा ,शमसुद्दीन मंसूरी , भारत आमेटा ,सुरेश चंद्र एवम मदन चौधरी उपस्थित थे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?