Home » जनसमस्या » लोपड़ा पंचायत में बीडघास ग्रामवासी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर

लोपड़ा पंचायत में बीडघास ग्रामवासी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर

मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी)!ग्राम पंचायत के लोपड़ा राजस्व गांव बीडघास में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ग्राम वासियों ने भी भाग लिया था एवं ग्राम वासियों के आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विभिन्न ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया जिसमें  मुख्य समस्या बावड़ी के संरक्षण एवं जाली लगवाने के  निवेदन किया था ,ताकि ग्राम वासियों को प्रदूषित पानी से राहत मिले एवं स्वच्छ पानी मिल सके एवं लंबे समय से जो नल आ रहे हैं उसका भी समय कम कर दिया गया है जिस गांव वासियों को पीने का पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! और दूसरे गांव से पानी लाकर पी रहे हैं! इस संबंध में आज गांव की मातृशक्ति ने एक बैठक करके अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को पुनः चेताया है कि इस समस्या का समाधान जल्दी-जल्दी करें समस्या का समाधान नहीं करने पर बड़े स्तर का प्रदर्शन किया जाएगा !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?