Home » जनसमस्या » रेलवे अंडर ब्रिज बने ग्रामीणों की परेशानी

रेलवे अंडर ब्रिज बने ग्रामीणों की परेशानी

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली विधानसभा में रेलवे अंडर ब्रिज बारिश के समय पानी भर जाने से लोग परेशान हो रहे हैं
रेलवे द्वारा बनाए गए रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश के आने से पानी भर जाता है, पानी करीब 3 से 4 फीट से ज्यादा होने से छोटी गाड़ियों में पानी भर जाता हैं एवं बुजर्ग, बच्चे, महिलाएं उस रेलवे अंडर ब्रिज को पार नही कर पाते , जहरीले जानवरो का खतरा भी बना रहता हैं , जो करीब तीन से चार महीनों तक परेशानी बनी रहती हैं, ठेकेदार या रेलवे कर्मचारी मोटर लगा कर खाली नहीं करते है, जिससे ग्रामीण खेतों में जाने से भी परेशान हो जाते हैं , अपनी मूलभूत आवश्यकता खाद्य सामग्री आदि लाने में भी परेशानी होती हैं, ऐसे ही परेशानी भीमल , बोयना आदि सहित कई जगह में देखी जा सकती हैं !

अभी हाल ही में चित्तौड़गढ़ _ उदयपुर रेलवे अंडर ब्रिज की फाटक संख्या 59 बोयना पालवास में देखने को मिली !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?