Home » जनसमस्या » लदानी में आंधी तूफान से लाखों का नुकसान

लदानी में आंधी तूफान से लाखों का नुकसान

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली तहसील के लदानी ग्राम पंचायत में गुरुवार साय काल तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते रणजीत मीणा का पक्का मकान फट गया साथ ही करीब 100 से ज्यादा लोहे की और सीमेंट की चद्दर टूट कर नीचे गिर गई !
रणजीत मीणा ने बताया कि जब आंधी तूफान आया उसी समय बड़ी बिजली की लाईन भी टूट कर मेरे घर पर गिर गई , बिजली चालू थी उस समय हम सब परिवार सहित उसके नीचे ही बैठे थे , पर गनीमत रही कि हमें चोट नहीं आई और ना ही कोई जनहानि हुई , मेरे पशु भी उसकी की नीचे ही बंधे थे वो भी बाल – बाल बच गए , इस आंधी तूफान से मुझे लाखों का नुकसान हुआ है, मैं किसान और गरीब परिवार का व्यक्ति हूं, मेरे रहने का यही मकान था , बारिश के मौसम में हमें बहुत परेशानी होती हैं , अब हम कहा जायेंगे , मैं कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करूंगा , मुझे सरकार और बिजली विभाग से मुआवजा दिलाया जाएं!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?