Home » जनसमस्या » आंधी तूफान से इंटाली गौशाला के 100 की लगभग चद्दर उड़े

आंधी तूफान से इंटाली गौशाला के 100 की लगभग चद्दर उड़े

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली तहसील के इंटाली में गुरुवार साय काल तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते इंटाली गौशाला में भारी नुकसान हुआ , करीब 100  के लगभग चद्दर उड़ गए वहीं , उड़े हुए चदरों के टुकड़ों से 50 चद्दर क्षतिग्रस्त हो गए ,उनमें बीच-बीच में छेद हो गए उड़े हुए चदरों के नट बोल्ट लगे हुए हैं चद्दर सीमेंट के होने से टुकड़े-टुकड़े हो गए इटाली की इस गौशाला में करीबन 1000 चद्दर लगाकर गौ माता के लिए छाया कर रखी है वहीं इसी परिसर में 500 पेड़ छायादार लगा रखे हैं दानदाता ने एक ट्रैक्टर भी गौशाला में भेट किया है बीमार पशुओं को उठाने के लिए एक मशीन भी दानदाता द्वारा भेंट की गई समय-समय पर बीमार पशुओं की देखभाल के लिए पशु चिकित्सक भी सेवा दे रहे हैं अभी हाल ही में मुंह पका खुर पका के टीकाकरण हुए गौशाला में एक ट्यूबवेल लगी हुई है और गौ माता के लिए तीन पानी पीने की प्याऊ बना रखी है जिसमें दो दानदाताओं द्वारा निर्माण कराई गई गौशाला में 411 पशुधन है जिसमें 111 नदी बेल व बछड़े 300 के लगभग गौ माताएं गाये हैं यह गौशाला 12/देव /उदय /009 से पंजीकृत की हुई है जिसका नवीनीकरण दिनांक 12.3.2023 को किया गया इन पशुओं के लिए प्रतिदिन दो ट्राली भूसा चाहिए , प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा दिन में व्जंगल में ले जाया जाता है इस गौशाला में ग्रामवासी इंटाली चायला खेड़ा व आसपास के गांव के गांव के धर्म प्रेमी को प्रेमी भक्तों द्वारा सारी व्यवस्था कराई जाती हैं , इंटाली गौशाला में अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकार द्वारा कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है यही नहीं प्रत्येक पशु को दिए जाने वाला अनुदान की राशि भी इस गौशाला को अभी तक नहीं मिल रही है गांव के व्यक्तियों ने बताया कि इंटाली चायला खेड़ा में 500 से 600 बीघा चरनोट की भूमि हे , प्रत्यक्षदर्शी शोभा लाल जणवा ने बताया कि आंधी और हवा इतनी तेज थी की सीमेंट के चद्दर कागज की तरह उछाल कर दूसरी तरफ जा गिरे गौशाला में लगे प्लास्टिक के पाल भी फट गए और उड़े हुए सीमेंट की चद्दर के टुकड़े दूसरे चादरों पर गिरने से उनमें बड़े-बड़े छेद हो गए,  गौशाला में कार्य करने वाले  कमलेश गमेती के मामूली चोट आई  ,गौशाला में गायों के गोबर से 100000 के लगभग उपले थेपडीया बना रखी है जिसको उचित रेट पर दिया जाता है ,पूर्व सरपंच कालू लाल जनवा ने बताया कि गांव के कई व्यक्तियों की कड़ी मेहनत और इस गौशाला में परिश्रम व जन सहयोग करके आसपास के गांव का भी इसमें बहुत सहयोग रहा गौशाला में बीमार गायों का भी उपचार किया जाता है इस गौशाला में जो कार्य हुआ है वह जनता के सहयोग से हुआ है अभी तक सरकार का एक पैसा नहीं लगा !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?