Home » जनसमस्या » एक मई को रैली में शामिल होने के पर्चे बांटे

एक मई को रैली में शामिल होने के पर्चे बांटे

खेरवाड़ा। मजदूर किसान संगठन की ओर से खेरवाड़ा में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पोस्टर चिपकाए, पर्चे बांटे तथा निमंत्रण पत्र देकर धूम धड़ाके से खेल मैदान खेरवाड़ा पहुंचने की अपील की।
मजदूर किसान हक संगठन के सचिव शांतिलाल डामोर ने बताया कि कार्यक्रम की भागीदारी के लिए निर्माण मजदूरो,  नरेगा मजदूरो, किसानो  कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति, आंगनवाड़ी ठेका और संविदा कर्मियों के संघों, किसानो, युवा, विद्यार्थीयो और उन सभी अपने हक के लिए लड़ने वाली जनता को आमंत्रित किया है तथा उन्हें एक मंच पर लाने और एक दूसरे की लड़ाई में साथ देने के लिए एकजुट करने की कड़ी में मजदूर दिवस मनाया जाएगा।
मजदूर किसान हक संगठन के अध्यक्ष नानालाल ने बताया कि क्षेत्र की मेहनतकश जनता को अंतर्राष्ट्रीय मेहनतकश मजदूर दिवस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए कार्यस्थल और  घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र और पर्चे सौंपे गए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?