Home » जनसमस्या » हेंनट फला को नवीन प्रस्तावित ग्राम पंचायत गोटपाडा मैं मिलाने का विरोध

हेंनट फला को नवीन प्रस्तावित ग्राम पंचायत गोटपाडा मैं मिलाने का विरोध

खेरवाड़ा । ग्राम पंचायत भूदर के  हेनट फला के ग्रामवासी पूर्व सरपंच रामलाल मीणा तथा खेमराज मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी ऋषभदेव को मिले और कहा कि भूधर पंचायत हमारे पास में पड़ती है क्योंकि गोड़पाला, अमर सागर तालाब की वजह से दो भागों में विभक्त है, हमें नवीन प्रस्तावित पंचायत में जाने के लिए भूधर घूम के जाना पड़ता है जो हमारे लिए ठीक नहीं है। उक्त मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रूपलाल मीणा, वार्ड पंच राजू मीणा, गमेती शिवलाल मीणा, बंसीलाल भीम, राहुल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?