




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री श्री मान मदन दिलावर साहब जी को तृतीय श्रेणी स्थानांतरण को लेकर एस डी एम उपखंड अधिकारी श्री रमेश चंद्र सीरवी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बैरवा ने ज्ञापन के अनुसार बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण कई वर्षों से लगी रोक को हटाकर तुरंत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरण अंतर जिले से अंतर जिला में स्थानांतरण सर्वप्रथम प्राथमिकता देकर पारदर्शिता के नियम अनुसार शिक्षकों के तृतीय श्रेणी स्थानांतरण किया जाए और प्रदेश भर में जिले का जिले में स्थानांतरण ब्लॉक का ब्लॉक में स्थानांतरण तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण इस क्रम में करने पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत मिल सकेगी जो अपने अन्य जिलों में 15 वर्ष एवं इससे कई वर्षों से गृह जिले छोड़कर सरकारी सेवा कर रहे हैं वह अपने गृह जिले में जाकर बाल गोपाल एवं परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए राजकीय सेवा में कुछ वर्षों के लिए गृह जिलों में राजकीय सेवा देते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा सकेंगे इस दौरान प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बैरवा महामंत्री गुलाब वर्मा सभा अध्यक्ष गौरी शंकर खटीक कोषा अधिक्स सोहन लाल बलाई भूपेन्द्र जाटव विमल कुमार यादव सुरेश कुमार जाटव रामा अवतार रैगर राजेश कुमार वर्मा धर्मेन्द्र वर्मा सीताराम कोली सुनील महावार कानाराम चौहान दिगंबर प्रधान गुर्जर सत्य नारायण गुजर कैलाश चंद्र गोविन्द वर्मा रमेश चंद्र जाट महावीर गुजर रामूराम जाट अजय राम जाट बलराम मीणा छीतर लाल मीणा रामराज जी जेपी जयप्रकाश गौरा विनोद कुमार रामराज आदि उपस्थित रहे