Home » जनसमस्या » पहलगाम की घटना के विरोध में वल्लभनगर बार के अधिवक्ताओं ने किया विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पहलगाम की घटना के विरोध में वल्लभनगर बार के अधिवक्ताओं ने किया विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वल्लभनगर 23 अप्रैल(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस हमले से पूरा देश दुख और आक्रोश में है। सोशल मीडियो से लेकर जिला और गांव स्तर पर विरोध किया जा रहा है। बुधवार को वल्लभनगर बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है, साथ ही हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है। पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिन्दुओं की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन वल्लभनगर के अधिवक्ताओं द्वारा बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। साथ ही उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र बी पाटीदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
           बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि पहलगाम में जिस प्रकार से कायरता पूर्वक बच्चों, महिलाओं सही अन्य को निशाना बनाया गया है इससे पूरा देश दुखी है। हम भी उन सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही अधिवक्ताओं ने कोर्ट के कार्य बहिष्कार किया। विरोध तब तक नहीं थमेगा जब तक केंद्र सरकार आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती। बार महासचिव बाबुलाल डांगी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि उन्हें सबक मिले, क्योंकि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया है।
             ज्ञापन देने में वरिष्ठ हुक्मीचंद सांगावत, पन्नालाल मारू, बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, पूर्व अध्यक्ष अजीत प्रसाद नीमडीया, रमेशचंद्र बडाला, उपाध्यक्ष शान्तिलाल डांगी, महासचिव बाबूलाल डांगी, मुकेश डांगी, भगवान मेनारिया, राजमल मेनारिया, वित्त सचिव योगेंद्र माली, मुकेश गोपावत, दुर्गेश मेनारिया, मुकेश कुमार मेनारिया, कन्हैयालाल डांगी, गजेंद्र कुमार ओस्तवाल, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, श्रवण कुमार पोखरना, भूपेंद्र कुमार मेनारिया, अभिमन्यु जाट, अनूप पुजारी, पुस्तकालय सचिव ललिता मेनारिया, माया नागदा, सचिव भेरुलाल रावत, आशीष मारू, नारायण गाडरी, श्रवण कुमार पोखरना, सुरेश चंद्र मेनारिया, इकबाल मोहम्मद, नारायण गाडरी, कैलाश मेघवाल, लहरी लाल डांगी, पवन मेनारिया, शैलेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश डांगी, नीरज डांगी, प्रवीण पोखरना, रौनक कोठारी, कपिल टांक, चंद्रप्रकाश मेघवाल सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?