Home » जनसमस्या » पंचायत की समस्याओं की समीक्षा एवं स्वच्छता अभियान के दौरान तरपाल पंचायत के व्यापारी मित्र मंडल ने रखी मांगे

पंचायत की समस्याओं की समीक्षा  एवं स्वच्छता अभियान के दौरान तरपाल पंचायत के व्यापारी मित्र मंडल ने रखी मांगे

गोगुन्दा 23  अप्रैल ! कांतिलाल मांडोत!गोगुन्दा उपखण्ड की तरपाल पंचायत में रात्रि चौपाल एवं स्वच्छता अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई।तरपाल गांव के व्यापारियों ने गांव में अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने की मांग रखी गई।तरपाल पंचायत के सचिव शक्तिसिंह  झाला के साथ व्यापारी मित्र मंडल ने डोर टू डोर सफाई अभियान के तहत और डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया।सायरा विकास  अधिकारी महिपसिंह जागावत ने ग्रामीणों की समस्यओ को दूर करने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों की राय और सुझावों को शामिल किया गया।गांव की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से सीधा संवाद करने का अवसर मिला।गांव में गन्दगी को दूर करने के लिए कचरा निस्तारण और नियमित सफाई कराने की सहमति बनी।कचरा डस्टबिन में डालने का आग्रह किया गया।जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन किया।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के संचालन हेतु ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित की गई।दुकानदारों और जनप्रतिनिधि की भागीदारी से सम्बंधित पूरे गांव का निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने आदेश भी दिया।पंचायत के कामकाज की पारदर्शिता एवं ग्रामीणों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों का निरीक्षण महत्वपूर्ण साबित हुआ।तरपाल गांव में सीसी रोड बनाने के लिए ग्रामीणों ने मुद्दा उठाया।पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हैंडपंप रीपेयरिंग के लिए सम्बंधित अधिकारी ने भरोसा दिलाया।गोरमा स्थित पनघट की जगह को बदलने की भी अपील की गई।स्वच्छता यात्रा के दौरान जागरूकता की जानकारी दी गई।स्वच्छता अभियान के तहत सायरा विकास अधिकारी महिपसिंह जागावत ने दिशा निर्देश दिए।सभी व्यापारियों को प्लास्टिक की थैलिया का उपयोग नही करने की जानकारी दी।प्लास्टिक मवेशियों का निवाला बनता है और जानलेवा साबित हो रहा है।इस बीच पंचायत समिति के विकास अधिकारी महिपसिंह जागावत,समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तरपाल ग्राम सचिव शक्तिसिंह झाला कनिष्ठ तकनीक सहायक हेमंतकुमार निमेष समाजसेवी भोपालसिंह व्यापार मंडल के अरविंदसिंह रोशन दर्जी घीसुलाल मेघवाल हमेरा गमेती देवीसिंह छगनसिंह राजपूत प्रतापसिंह कुम्भावत छगनलक्ष्मीलाल कच्छारा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?