Home » जनसमस्या » लाडदेश को पंचायत समिति बनाने के लिये सर्वदल के लोगो ने सौपा ज्ञापन

लाडदेश को पंचायत समिति बनाने के लिये सर्वदल के लोगो ने सौपा ज्ञापन

खैरवाड़ा। लाडदेश क्षेत्र बावलवाडा में पंचायत समिति बनाने को लेकर सर्वदल के क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड़ अधिकारी खेरवाडा को मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। जानकारी के अनुसार लाडदेश क्षेत्र के लगभग 500 से 600 लोगो ने पूर्व सरपंच व भाजपा महामंत्री अनिल डोडा के सानिध्य में एक साथ खेरवाडा उपखण्ड जाकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि खेरवाडा मुख्यालय से बावलवाडा लगभग 24 किलोमीटर दुरी पर स्थित है। सरकार के ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की प्रक्रिया की शुरूआत के साथ ही बावलवाडा उप तहसील व पंचायत समिति बनाने की मांग कर रहा है। बजट पूर्व खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में अगस्त 2022 में खोली बावलवाडा उप तहसील को तहसील बनाने की मांग भी पूर्व में ज्ञापन देकर की गई है। ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए नवीन ग्राम पंचायते बनाते हुए बावलवाडा को पंचायत समिति के गठन की मांग लेकर उपखण्ड अधिकारी को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। जानकारी के अनुसार भौगोलिक रूप से जनजाती बाहुल्य अंचल के पहाउी क्षेत्र वाले बिखरी आबादी के लाडदेश पट्टे में बावलवाडा क्षेत्र केद्रियकृत कस्बा होने के साथ ही यहां पर कई सरकारी कार्यालय भी है। रतलाम-स्वरूपगंज राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र पर स्थित बावलवाडा में पुलिस थाना,सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,सुलई व ठीकवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बिजली विभाग कार्यालय,पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र,सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय,लेम्पस,बैंक, पोस्ट ऑफिस,वन विभाग,शैक्षणिक संसाधनों भी है। वहीं बावलवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में 18 ग्राम पंचायते आती है।जिसमें तीन ग्राम पंचायत ऋषभदेव पंचायत समिति क्षेत्र की है। उन्हे छोडकर शेष 15 पंचायतों को पुनगठित कर 7 ग्राम पंचायत बनायी जाना प्रस्तावित है। उक्त सभी ग्राम पंचायत को मिलाकर 22 ग्राम पंचायतों बनाना प्रस्तावित है। जिसमें खुमान सिंह चौहान,नवल सिंह सिसोदिया,गौरीशंकर मगरा , घटु लाल ,प्रकाश भगोरा , अज़माल सिंह चौहान, जगदीश चंद्र आहारी, सुंदर आहारी, जवान सिंह गरासिया, कुरीचन चौधरी,नानालाल महुडिया,भीखा लाल पटेल ,भीम सिंह कातर,भीम सिंह चौकी ,वाल सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।संचालन जयदीप फडिया ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?