






मांग भीमल चारणान गांव इसी पंचायत में रहे शामिल
उदयपुर(नरेन्द्र त्रिपाठी)!28 मार्च । जिले की मावली पंचायत समिति क्षेत्र की साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भीमल चारणान को साकरिया खेड़ी पंचायत से निकालकर सालेरा कला ग्राम पंचायत में डालने के विरोध में साकरिया खेड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने कुलदीप सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें कुछ नेता भीमल चारणान गांव वासीयो के लिए समस्याएं पैदा करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भीमल चारणान गांव में साकरिया खेड़ी पंचायत में रहते हुए बहुत अधिक विकास कार्य हो रहे हैं और ग्रामीण भी इसी पंचायत में रहना चाहते हैं फिर भी इस पंचायत से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मावली के कतिपय नेता प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसा कृत्य किया गया तो आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा और इन नेताओं को माकुल जवाब दिया जाएगा। ज्ञापन में साकरिया खेड़ी उप सरपंच उप सरपंच भोली राम डांगी, किरण सिंह, भेरूलाल, भोपाल सिंह, पिंटू लोहार, वजे राम डांगी, रामलाल लोहार, विजय सिंह, मोतीलाल डांगी, मानवेंद्र सिंह, वरदी चंद, कुशाल सिंह, मोहनलाल, रणजीत सिंह, जगदीश वैष्णव, देवीलाल, अनोप सिंह, हमेर लाल, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण वैष्णव, भवानी सिंह, जसवंत गोराना, रूप सिंह, दिनेश लोहार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।