




गंभीर बीमारियों की दवाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी
उदयपुर, 26 मार्च। जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने बुधवार को राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी जी से जिला परिषद कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने मंत्री जी को महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में गम्भीर बीमारियों की दवा उपलब्ध नहीं होने की बात कही और कहा कि इस वजह से आम जन और रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है । उन्होंने आश्वासन दिया सरकार तक भी बात पहुंचाई जाँयेंगी इस दौरान जिला परिषद सदस्य विसल्या कोठारी,मंगली देवी और सरोज मीना आदि मौजूद थी ।