




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!आज दिनांक 21 मार्च को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली ने स्वच्छता अभियान के लिए घर घर कचरा संग्रहण करने हेतु टेम्पो के संचालन,पानी की समस्या व नाथेला तालाब के सौंदर्यकरण करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मावली विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
जहां मावली ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जी गोखरू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, संगठन महामंत्री कमलेश पगारिया,सतीश जी मेहरा, मनीष जी खत्री, बंशीधर जी वैष्णव, एडवोकेट नाथूलाल जी गर्ग, एडवोकेट भोजपुरी , एडवोकेट नरेंद्र जी वीरवाल, एडवोकेट जसवंत राय चौहान, अल्ताफ हुसैन, लव गुर्जर, शंकर जी जीणावत, बसंत जी त्रिपाठी, एडवोकेट दिलीप जी वैष्णव, पूर्व मावली ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश जी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जी वैष्णव, पूरन सिंह राव आदि उपस्थित रहे!