Home » जनसमस्या » राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को


उदयपुर, 25 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सैशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी आवश्यक तैयार कर ली गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन व न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकरणों सहित अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विडियों कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य माध्यमों से उदयपुर जिले समस्त न्यायिक अधिकारीगण को अधिकाधिक प्रकरणों का चिन्हीकरण कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण में निर्देश दिए है। एडीजे शर्मा ने यह भी बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर प्रकरण को नियमानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर निस्तारित करवा सकते है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?