Home » जनसमस्या » बाल विकास कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

बाल विकास कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन



धरणेन्द्र जैन
खेरवाडा। अखिल राजस्थान महिला एंव बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संग द्वारा मुंख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर उदयपुर एंव बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार को  ग्यापन दिया गया। जिसमे आंगनवाडी कर्मीयो के सम्मानजनक मानदेय  रिटारमेन्ट होने पर 10 लाख रुपये कि सहायता राशी एंव अन्य कार्यो मे नहि लगाने संबधि  समस्याओं को लेकर  ग्यापन दिया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेगर, भी‌डंर ब्लोक अध्यक्ष दुर्गा कंवर, मंत्री रीना, खेरवाडा ब्लोक अध्यक्ष दुर्गा भणात, महा मंत्री मीनाक्षी ननोमा, विद्या सालवी, कैलाश सेन, निर्मला डांगी, राजू डांगी ,रेखा सुथार एंव अन्य समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?