Home » जनसमस्या » लदानी में रात्रि चौपाल पाल, सुनी जनसमस्याएं

लदानी में रात्रि चौपाल पाल,  सुनी जनसमस्याएं


मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लदानी में शुक्रवार को  ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। रात्रि चौपाल प्रभारी अधिकारी ने ग्रामीणों से गांव की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में संवाद किया। साथ ही ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश  दिए। रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को अधिकारियों ने राजकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। रात्रि चौपाल में कुल 18 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। वरिष्ठ कृषि पर्येवेक्षक कुलदीप सिंह ने पाइप लाइन, तारबंदी, खेत तलाई, जैविक खेती की जानकारी दी। सभी विभागों ने अपने अपने विभागों की जानकारी आमजन को बताई। इस दौरान सरपंच डूंगरसिंह, तहसीलदार मावली भंवरलाल मीना, अनिल श्रीमाली अतिरिक्त विकास अधिकारी, मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी,उपतहसीलदार सनवाड़, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मावली, लोक निर्माण विभाग मावली, सहायक अभियंता अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड मावली, क्षेत्रीय वन अधिकारी,  मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मावली, ग्राम विकास अधिकारी निधी शर्मा, पटवारी लदानी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?