Home » जनसमस्या » विधायक उदयलाल डांगी ने की पुलिस चौकी की मांग

विधायक उदयलाल डांगी ने की पुलिस चौकी की मांग

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम को लिखा पत्र , वल्लभनगर विधानसभा के उदयपुर एअरपोर्ट पर बढता वीआईपी मूवमेंट एवं अंतरराष्ट्रीय  एयरपोर्ट बन जाने से वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर वल्लभनगर थाना सर्किल में दो पुलिस चौकी अंतरराष्ट्रीय उदयपुर एयरपोर्ट एवं कीर की चौकी भींडर मार्ग पर खोलने की मांग की गई। इन पुलिस चौकियों की स्थापना से क्षेत्र में अपराध में कमियों के साथ वल्लभनगर थाना सर्किल में कानून यवस्था में काफी मददगार साबित होगी ।पत्र पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए इसी बजट में स्वीकृत करने का विश्वास दिलाया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?