




धरणेन्द्र जैन।
खेरवाडा । विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने निर्माणाधीन वादेश्वर पुल का निरीक्षण करने के बाद अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाडा को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन वादेश्वर पुल का गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में पुल का कार्य पूर्ण करे तथा समय समय पर निर्माणाधीन पुल का अवलोकन भी करे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के संगठन महासचिव मोहनलाल औदिच्य, प्रवक्ता गणेश मीणा, सचिव चन्दुलाल मीणा उपस्थित थे।