




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। समीपस्थ ऋषभदेव स्थित एवीएस कॉलोनी, गांधी गली एवं पार्श्वनाथ वैली के क़स्बावासियों ने उपखण्ड अधिकारी विवेक गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में लग रहे टावर को हटाने की मांग की। उस एरिया में पूर्व में लगे हुए दो टावर को भी हटवाने की मांग भी की। मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सचिन पवन कुमार गंगावत ने बताया कि टावर लगने से रेडीएशन का खतरा काफी बढ़ने की संभावना है जिससे कस्बेवासियों में कैंसर एवं जानलेवा बीमारियो के मरीज बढ़ने की चिंता सता रही है। नगर वासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप तत्काल प्रभाव से पहले से लगे टावर हटाने तथा नये लगने वाले टावर पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान कॉलोनीवासियों में राजेन्द्र तेली, एडवोकेट धर्मनारायण त्रिवेदी, हिमांशु भंवरा, प्राण भानावत, अशोक किकावत, कुलदीप त्रिवेदी, राजेंद्र तेली, कुंदन गांगावत, युवा नेता तरुण सिसपुरिया, बाहुबली गांधी, प्रशांत मेहता, सचिन जैन, जयदेव पंडा, शीतल मेहता, रजनीश वानावत सहित कई कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।