Home » जनसमस्या » राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को दिया 21 सूत्री मांगो का ज्ञापन

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को दिया 21 सूत्री मांगो का  ज्ञापन


भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!उदयपुर 6 फरवरी।
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला  उदयपुर द्वारा बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान प्रदेश महामंत्री डॉ भेरू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में  21 सूत्री ज्ञापन  जिला कलक्टर नमित मेहता को दिया गया । ज्ञापन में की गई 21 सूत्री मांगों में राज्य सरकार से मांग की गई है कि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा का पदनाम परिवर्तन किया जाए, प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खेल समन्वयक व्याख्याता शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत किया जाए, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत किया जाए, दो या दो से अधिक फैकल्टी वाले व्याख्याता शारीरिक शिक्षा के पद के साथ ही एक तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत किया जाए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए राइट टू प्ले कानून बनाया जाए, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक मॉडल स्पोर्ट्स स्कूल खोला जाए, जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खुराक भत्ता 250 रुपए प्रतिदिन किया जाए, कक्षा 6 से 10 तक की स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा पुस्तक विद्यार्थी कॉल निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए, स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती में नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को घटते क्रम  में दो प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए, स्थानांतरण नीति जारी कर समस्त कैडर के स्थानांतरण किए जाएं, उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए NIS कोचिंग डिप्लोमा की तर्ज पर शारीरिक शिक्षकों को पूर्ण वेतन के साथ एमपी हेड कोर्स करने की अनुमति दी जाए, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के लिए राशि  50,000 से बढ़कर ₹2,00,000 दिए जाएं,
डीपीएड व बीपीएड कोर्स के लिए खेल प्रमाण पत्र अनिवार्य किए जाएं, शारीरिक शिक्षा कैडर के जिला शिक्षा अधिकारी और उपनिदेशक पदों को पुनः बहाल कर शारीरिक शिक्षा केडर को दुरस्त किया जाए, शारीरिक शिक्षा वर्ग के समस्त पदों की रि व्यू डीपीसी उसी सत्र में की जाए, 14 वर्षीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खुराक भत्ता निदेशालय स्तर से स्वीकृत किया जाए, पिछले वर्षों में क्रमोन्नत हुए विद्यालय में शा.शिक्षक के पद स्वीकृत किये जाए, पीएम श्री विद्यालय में व्याख्याता शारीरिक शिक्षक का स्वीकृत किया जाए, शारीरिक शिक्षा केडर की नई भर्ती की जावे, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया के अनुसार ज्ञापन सौंपने के दोरान संगठन की  प्रदेश महिला उपाध्यक्ष दीपा झाला, ओम यादव, युगल किशोर शर्मा ,प्रताप सिंह राठौड़,  हेमलता कुमावत, नीता धाभाई, कोमल सोनी,पायल कुमावत, नफीसा शेख, क्रिस्टीना कोटेड आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?