




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली विधानसभा की घासा ग्राम पंचायत को नए परिसीमन में दो ग्राम पंचायत करने के लिए घासा ग्रामवासियों ने उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता को मावली पंचायत समिति में ज्ञापन दिया ,घासा ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में घासा ग्राम पंचायत में पांच राजस्व गांव हे,नए परिसीमन में घासा ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों को अन्य ग्राम पंचायतों में जोड़ा जा रहा है, घासा ग्रामवासी चाहते हे की अन्य पंचायतों में नहीं जोड़कर घासा की दो ग्राम पंचायत बनाई जाए,2011 की जनसंख्या मतदाता मापदंड के अनुसार घासा की दो नई ग्राम पंचायत बनाई जा सकती हे,नई पंचायत एक घासा राखी जाए,जिसकी मतदाता जनसंख्या लगभग 3600 है ,दूसरी ग्राम पंचायत मंडी की मंगरी, बापेर, दुर्गावतों का नोहरा, लिम्बडो का गुड़ा चारों राजस्व गांव को मिलाकर बनाई जाए, इसका ग्राम पंचायत मुख्यायल मंडी की मंगरी को बनाया जाए, जिसकी मतदाता जनसंख्या लगभग 3300 हे, इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र कुमार जैन, मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,पूर्व प्रधान हुकमीचंद डांगी,घासा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष रूपलाल डांगी,घासा उपसरपंच प्रकाश डांगी, अमरा डांगी,सुरेश डांगी ,मोतीलाल डांगी,भैरूलाल डांगी,नंदलाल पुरोहित,सलीम मंसूरी सहित सैकड़ों घासा ग्रामवासी उपस्थित थे !