Home » जनसमस्या » नवीन पंचायत गठन के लिए सौंपा ज्ञापन

नवीन पंचायत गठन के लिए सौंपा ज्ञापन


वल्लभनगर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!निकटवर्ती राजस्व गांव कापड़ियों का खेड़ा, गजपुरा ,जेलाई , पटिया के प्रतिनिधि मंडल विधायक महोदय वल्लभनगर से मिला राज्य सरकार द्वारा पंचायत का परिसीमन एवं पुनर्गठन किया जाना है इसके तहत ग्राम पंचायत अमरपुरा खालसा के प्रस्ताव संख्या 3 दिनांक 07/01/2025के अनुपालन में राजस्व गांव को मिलाकर एक नवीन पंचायत कपड़ियों का खेड़ा का गठन करने हेतु वल्लभनगर विधायक को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया विधायक द्वारा उचित कार्य हेतु आश्वासन दिया गया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?