




एनआई एक्ट न्यायालय का ज्ञापन भी सौंपा
वल्लभनगर विधायक डांगी के प्रयास लाए रंग वल्लभनगर पंचायत समिति भवन के लिए जमीन हुई आवंटित
वल्लभनगर (कन्हैयालाल मेनारिया, बासड़ा) ! उदयपुर जिले की पंचायत समिति वल्लभनगर के कार्यालय भवन के लिए विधायक उदयलाल डाँगी के प्रयासों से जमीन आवंटित के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिस पर शनिवार को वल्लभनगर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत के नेतृत्व में डबोक स्थित वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के आवास पर पहुंचकर विधायक डांगी का धन्यवाद व आभार जताया व विधायक उदयलाल डांगी का स्वागत किया गया। साथ ही वल्लभनगर में एनआई एक्ट. न्यायालय खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा। बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि पूर्व में पंचायत समिति भवन के लिए जो जमीन चिन्हित की गई थी, वह वल्लभनगर से काफी दूर व जंगल के पास थी, और हर व्यक्ति का वहा पहुँच पाना मुश्किल था, जिसके चलते क्षेत्र वासियों ने मांग रखी थी कि भवन की जमीन आबादी क्षेत्र में रहे तो ठीक होगा। जिस पर वल्लभनगर विधायक डांगी ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को पत्र लिखकर जमीन देने की मांग रखी साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद एरिगेशन विभाग ने जमीन देने की एनओसी जारी की और एरिगेशन विभाग को इसके बदले दूसरी जगह जमीन देने व डीएलसी जमा कराने की अनुमति मिली, जिसके बाद पंचायत समिति भवन के लिए जमीन आवंटित करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो गई। जिससे पंचायत समिति क्षेत्र के वासियों में खुशी की लहर है।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने वल्लभनगर में एनआई न्यायालय खोलने की मांग करते हुए विधायक डांगी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, महामंत्री बाबूलाल डांगी, पूर्व बार अध्यक्ष मुकेश कुमार मेनारिया, उपाध्यक्ष शान्तिलाल डांगी, दुर्गेश मेनारिया, अभिमन्यु जाट, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, योगेश माली, भेरुलाल रावत, भूपेंद्र मेनारिया, सुरेश चंद्र मेनारिया, लहरीलाल डांगी, हेमंत मेनारिया, नारायण, नीरज डांगी, लक्ष्मीलाल मेनारिया, रुण्डेड़ा सहित अन्य मौजूद थे।