Home » जनसमस्या » विधायक परमार ने निवास पर आये ग्रामीणों की जनसमस्याऐं सुनी

विधायक परमार ने निवास पर आये ग्रामीणों की जनसमस्याऐं सुनी



धरणेन्द्र जैन
खेरवाडा। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
डाक्टर परमार ने आज उनके निवास पर ग्राम पंचायत जायरा, कनबई, हर्षावाडा के नानकी पादरा, ग्राम पंचायत पण्डयावाडा के पहाडा, मालीवाल के ग्रामीण अपनी -अपनी  समस्याएं लेकर आए उन ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने नूतन वर्ष 2025 की विधायक डाक्टर परमार को माला पहना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा, कांग्रेस मण्डल अध्य्क्ष कल्याणपुर,अमरसिंह परमार, मालीवाल सरपंच रमण भगोरा, रुपलाल दामा,कांग्रेस पंचायत इकाई अध्यक्ष कान्तिमान गमेती, पूर्व सरपंच जीवन प्रकाश डोडियार, हरीश खराडी, देवीलाल परमार घोडी,बदनसिंह, कोदरलाल,सोहनलाल भगोरा, रणछोड़ भगोरा, शान्ति लाल उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?