



भाणावत संरक्षक, अध्यक्ष भंडारी, महामंत्री नगर सेठ कोठारी बने
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा । नगर विकास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे विकास एवम जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से कराने पर गहन चर्चा कर प्रभावी रूप से सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया । बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक क्षेत्र में कर्मठ एवम सतत नागरिकों को समिति में सम्मिलित किया गया एवम नगर समिति का पुनर्गठन किया जिसमे संरक्षक सुंदरलाल भानावत, अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, महामंत्री नगर सेठ राजमल कोठारी एवम महासचिव पद पर जगदीश शर्मा को मनोनीत किया गया ।
महासचिव एडवोकेट जगदीश शर्मा ने बताया की समिति क्षेत्रीय विकास,सामाजिक सरोकार एवम जनहित के कार्यों के लिए समर्पित रहते हुए निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रही हे समिति सदस्य के रूप में गणपत सिंह राठौड़,जयप्रकाश वानावत,कैसी शर्मा,पन्नालाल तेली,प्रकाश भानावत,किशन सुथार, वरिषेन जैन,हनुमंत रावल,धर्मनारायण त्रिवेदी,शैलेंद्र भूपावत,प्रकाश त्रिवेदी,हितेश पटेल,कन्हेयालाल पंचाल,गोपाल सोमपुरा व प्रवीण भोई को मनोनीत किया गया ।