




धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की जद में आए खेरवाड़ा बस स्टैंड को नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। बस स्टैंड परिसर में लगे अवैध ठेले, चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन ने दो दिन तक चली कार्यवाही में हटा दिया तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पीली लाइन बनाकर स्थान निश्चित किया गया। बस स्टैंड परिसर में चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग पर नियमानुसार जुर्माना व चालान आदि की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई । बस स्टैंड परिसर एवं सब्जी मंडी क्षेत्र को अलग-अलग करने हेतु पीली लाइन डाली गई, जिससे बस स्टैंड परिसर में सब्जी विक्रेताओं का प्रवेश नहीं हो सके। उपरोक्त कार्यवाही होने से यात्रियों व ग्रामीणों को राहत प्राप्त हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी ,पार्षद विक्रांत कोठारी, व्यापार महासंघ संरक्षक पारस जैन, अधिशासी अधिकारी भक्तेश पाटीदार, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावार, पुलिस उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ,हेड कांस्टेबल सुशीला, कांस्टेबल रविन्द्र ,धर्मराज, दिलीप मय पुलिस जाप्ता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि खेरवाड़ा बस स्टैंड पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में आया हुआ था। बस स्टैंड परिसर में अवैध ठेले, चार पहिया वाहन आदि ने रोडवेज बसों के प्रवेश को बाधित कर रखा था। जिससे कई रोडवेज बसें बस स्टैंड में प्रवेश ही नहीं करती तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े होकर सवारियों को उतारने तथा ले जाने का कार्य कर रही थी। जिस वजह से सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से यात्रियों सहित ग्रामीणों को राहत प्राप्त हुई है।