Home » क्राइम » आम की गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त, एक ट्रक भागा ,वन विभाग की बड़ी कारवाई

आम की गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त, एक ट्रक भागा ,वन विभाग की बड़ी कारवाई

खैरवाड़ा। वन विभाग में जब्त गीली लकड़ी से भरे ट्रक। फोटो धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।  गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक वन विभाग ने जब्त किए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि 11 बजे के आस पास विधायक प्रत्याशी प्रवीण परमार सेमारी से घर की तरफ आ रहे थे कल्याणपुर खेरवाड़ा रोड पर 3 ट्रक गुजर रहे थे  एक ट्रक का त्रिपाल खुला हुआ था जिसमें लकड़ी भरी हुई है यह दिखाई दिया तो प्रवीण परमार ने ट्रक को रुकवा कर पूछताछ की गई की कही अवैध तस्करी तो नहीं हों रही  है। पूछताछ में पाया कि आम की अवैध लकड़ी से भरी ट्रक हैं तो 2 ट्रक मौके पर रोक ली गई एक ट्रक स्पीड से भाग निकलनी।
वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर लकड़ी से भरी दोनों ट्रक फॉरेस्ट कार्यालय खड़ी करवाई गई।
परमार ने बताया कि अवैध जंगल की कटाई कर तस्कर मोटी कमाई कर रहे है जिससे पर्यावरण एवं गरीबों को नुकसान पहुंच रहा है।
परमार ने कहा कि अगर तस्कर, नेता और प्रशासन तीनों की मिली भगत से तस्करी हो रही है तो यह चिंता का विषय है। जल जंगल जमीन पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा  फॉरेस्ट विभाग किसी के दबाव में नहीं आ कर नियम अनुसार कार्यवाही करेगा।

इनका कहना है
“हमने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है, नियमानुसार कार्रवाई कर दी गई है, आगे जांच जारी है।
            मोहम्मद फजल रब्बी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन विभाग, खैरवाड़ा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?