Home » क्राइम » अपराधियों की अब खैर नहीं, सख्त : थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह

अपराधियों की अब खैर नहीं, सख्त : थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह

थाना क्षेत्र में अपराधियों की अब खैर नहीं, सख्त कार्रवाई होगी : थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह

खेरवाड़ा । उपखंड के थाना सर्किल पाटिया के सीएलजी मेंबर एवम मोजिज व्यक्तियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव ने कहा कि अब अपराधियों की खैर नहीं है, जो भी अपराध करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। थाने में आने वाले फरियादी एवं अपराधी की पहचान कर, अपराधी को सजा दिलाई जाएगी। थानाधिकरी राव ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम में सहयोग करने, कस्बा कनबई एवम पाटिया में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने, न्यू क्रिमिनल लॉ,सड़क सुरक्षा,साइबर अपराध,पॉक्सो अधिनियम, महिला एवम बालको के प्रति होने वाले अपराधो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। सिएलजी मीटिंग में भाजपा नेता देवीलाल कलाल, धुलेश्वर वसोहर, सरपंच साकर चंद गमेती सहित क्षेत्र के सिएलजी सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?