






वल्लभनगर क्षेत्र के रुण्डेड़ा की मीना देवी मेनारिया के मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर समाजजन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
समाज ने सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दिलाने की मांग की
वल्लभनगर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)04 मार्च :- अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी के नेतृत्व में समाजजन ने मंगलवार को उपखण्ड मुख्यालय वल्लभनगर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी वल्लभनगर रमेश सीरवी व पुलिस उप अधीक्षक वल्लभनगर राजेन्द्र सिंह जैन को शोक सभा स्थल पर मेनारिया ब्राहमण समाज रुण्डेडा की बेटी मीनादेवी के शेष हत्यारों को गिरफ्तार करने, हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी एवं मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। डिप्टी जैन ने सभा स्थल पर समाजजन को कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी और निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
. ज्ञापन से पूर्व सुबह 11 बजे सभी समाजजन भोपालपुरा, वल्लभनगर एकत्रित हुए, जहाँ से एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश रैली नारेबाजी करते हुए हाथों में आरोपियों को फांसी की सजा की तख्तियां लेकर पैदल कुलमियो का चौराया, डांगी चौराया, तहसील रोड़ होते हुए उपखंड मुख्यालय पहुँचे, जहाँ शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने सभी हत्यारोओ को फांसी की सजा दिलाने, पुलिस थाना खेरोदा द्वारा वाना में आगजनी मामले में समाज के लोगो को आरोपी बनाए मुकदमा खारिज करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम रून्डेडा की पुत्रवधु श्रीमती मीना देवी पत्नी हुक्मीचन्द जी हरजोत की निर्मम हत्या कर शव को भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्याखेडी क्षेत्र में नेशनल हाईवे रोड 48 पर फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र बाबूलाल गाडोलिया निवासी वाना को गिरफ्तार किया है लेकिन जिस प्रकार से मीनादेवी की हत्या की गयी वह घिनोना कृत्य एक अकेला व्यक्ति नही कर सकता है इस मामले में रमेश के अन्य साथी भी शामील है लेकिन पुलिस थाना भदेसर द्वारा रमेश के साथी आरोपियों को बचा रही है जब कि घटना के हालात देखे तो यह घटना अन्जाम देने में कम से कम पांच लोगों द्वारा षडयंत्र रचकर इस घटना को अन्जाम दिया गया है। पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नही किया है कि मृतका की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया है ओर किससे हत्या हुई।
मीनादेवी ग्राम रून्डेडा से निकली तब से लेकर हत्या तक के समय की कडी को जोडने के लिए भदेसर पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। ग्राम वाना मे किसी अज्ञात लोगों ने आगजनी की घटना कारित की ओर वहां से गुजर रहे समाज के लोगों ने आग को बुझाने का काम किया लेकिन पुलिस द्वारा आग बुझाने वालों को आरोपी बना दिया जब कि वे सभी लोग निर्दोष है ओर घटना के समय वहां नही थे । मीनादेवी गरीब परिवार से होकर उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी ने समाज की आवाज पर सरकार से मीनादेवी के शेष हत्यारों को गिरफ्तार करने, हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी एवं मामले की जांच सीबीआई से कराने की समाज मांग की।
मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायक व सांसद को 9 मार्च वाना समाज के सम्मेलन में आने का दिया न्यौता
मुख्यालय के बाहर चल रही शोक सभा के माध्यम से समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी ने कहा कि समाज का 9 मार्च को वाना में सम्मेलन है, जिसमें इस सभा के माध्यम से चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को न्यौता देता हूँ और सांसद व विधायक इस सम्मेलन में आकर इस निर्मम हत्या के मामले का पूर्णरूप से खुलासा करने को लेकर समाज को आश्वस्त करना होगा। जब तक इस मामले का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं होगा, तब तक समाज की ओर से आंदोलन जारी रहेगा।
इस मामले में 21 अधिवक्ताओं का पैनल करेगा निःशुल्क पैरवी
बार एसोसिएशन वल्लभनगर अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने इस दरमियान कहा कि समाज की बहन बेटी की निर्मम हत्या को आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए, जिसके लिए 21 अधिवक्ताओं का एक पैनल तैयार किया गया है, जो इस मामले में शुरू से अंत तक निःशुल्क पैरवी करेगा और आरोपियों को उनके किये की सजा दिलाएगा। जिसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो जाएंगे और हत्यारों को सजा दिलाएंगे।
यह थे ज्ञापन देने में
ज्ञापन देने में वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी, कोषाध्यक्ष ओंकारलाल मेनारिया, गवारड़ी, वल्लभनगर जॉन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रामावत, मंत्री यशवंत धर्मावत, उदयपुर गिर्वा जॉन मंत्री भूपेश मेनारिया, वल्लभनगर जॉन पूर्व उपाध्यक्ष मांगीलाल सिंगावत, बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, मुकेश कुमार मेनारिया, पूर्व उपसरपंच मेनार शंकरलाल मेरावत, भंवरलाल मेनारिया, लक्ष्मीलाल मेनारिया, सरपंच सालेड़ा सूरजमल मेनारिया, पूर्व सरपंच मेनार ओंकारलाल भलावत, पूर्व सरपंच खरसान भगवतीलाल मेनारिया, गोपीलाल हिमावत, श्यामलाल मेनारिया, राजकुमार मेनारिया, ओंकारलाल मेनारिया, गवारड़ी, शोभालाल पाटवी, मोतीलाल गोपावत,अम्बालाल रूपावत, भगवान लाल अहीर, भंवरलाल भट्ट, सुरेश कामदार, शंकरलाल मेनारिया सहित सैकड़ों समाजजन थे।