Home » क्राइम » 15 लाख की अवैध अग्रेजी शराब से भरा कन्टेनर जब्त

15 लाख की अवैध अग्रेजी शराब से भरा कन्टेनर जब्त



प्लास्टिक दाने के कट्टो के बीच मे छुपा रखी थी अवैध शराब

1 अभियुक्त गिरफतार

खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये टोल प्लाजा के पास अंग्रेजी शराब से भरा एक कन्टेनर सहित 1अभियुक्त को गिरफतार किया। जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए बताया गया।
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि 10 फरवरी को  पुलिस जाप्ता हैडकानि राकेश मीणा , दानवीर सिंह , कानि मनिन्दर, भवंर, भरत आदि स्‍पेश्‍यल एक्‍ट की कार्यवाही हेतु थाने से रवाना हो सर्कल गश्त करते हुए बंजारियां पुलिये पर पहुचे जहा मुखबीर सुचना मिली कि एक बन्द बॉडी कण्टेनर जिसका सफेद व लाल रंग है टॉल नाका खाण्डी ओबरी से आगे की तरफ नेशनल हाईवे 48 पर खडा है, उक्त कण्टेनर मे अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई है, जो तस्करी कर गुजरात तरफ जाने वाला है। मुखबीर की सूचनानुसार बंजारियां होते हुये खाण्डी ओबरी टॉल नाका से पहले एनएच 48 उदयपुर से बिछीवाडा तरफ जाने वाले रोड चैक करते करते गये तो एक बन्द बॉडी कण्टेनर आता हुआ दिखा  रूकवाकर कण्टेनर के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम घबराते हुए नजरूदीन उर्फ वकील पिता हारून खान मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी मैन्दापुर पुलिस थाना फिरोजपुर जिरका जिला नूह हरियाणा का होना बताया। चालक नजरूदीन से कण्टेनर में क्या माल भरा है बाबत पुछा तो कहने लगा की कण्टेनर मे प्लास्टिक के दानो के कटटेभरा होना बताया। पुलिस जाप्ता की मदद से कन्टेनर को खोलकर देखा तो प्लास्टिक के सफेद रंग के कटटे जिनमे प्लास्टिक के दाने भरे थे उनके नीचे प्लास्टिक कटटो की आड मे अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे थे।
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि मामला आबकारी अधिनियम का अपराध पाया जाने से अभियुक्त को गिरफतार किया कर उक्त अवैध शराब एवं कंटेनर को  जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि अंग्रेजी शराब को पंजाब हरियाणा से गुजरात अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था।
उक्त शराब का बाजार मुल्य करीब 15 लाख रूपये एवं वाहन की कीमत करीब 55 लाख रूपये है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?