Home » क्राइम » पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब जप्त!

पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब जप्त!

उदयपुर ! जिला पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई ,अवैध शराब के विरुद्ध पांच कार्टन शराब जप्त अभियुक्त गिरफ्तार थाना टीडी का मामला ,जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ,गोपाल स्वरूप मेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सूर्यवीर सिंह , वृताधिकारी , वृत गिर्वा के सुपरविजन में फैलीराम मीणा थाना अधिकारी , टीडी मयटीम द्वारा आसूचना के सहयोग से अवैध शराब की विरुद्ध कार्रवाई करते हुए , जावर माता होटल के पास से युवक गौरव पिता नरेंद्र चौधरी निवासी बलीचा उदयपुर के कब्जे से पांच कार्टून अवैध शराब , जिसमें किंगफिशर बियर की 45 बोतल ,अंग्रेज शराब के 30 पव्वे व देशी शराब के 37 पव्वे को जब्त किया गया,  टीम द्वारा आरोपी गौरव से पूछताछ की तो उक्त शराब के संबंध में कोई वेध दस्तावेज नहीं होना बताया , आरोपी गौरव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया , मामला राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया अभी अनुसंधान जारी है , गिरफ्तार अभियुक्त गौरव पिता नरेंद्र चौधरी , निवासी बलीचा , उदयपुर का होना बताया गया, अवैध शराब रोकथाम एवम धरपकड़ अभियान टीम के प्रभारी , फैलीराम मीणा , थाना अधिकारी टीडी ,  अमर सिंह सहायक उप निरीक्षक ,  राहुल कांस्टेबल , अनिल कांस्टेबल द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?