




युवक को रास्ते में रोक कर लूटपाट व मारपीट का मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार _धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। थाना क्षैत्र के गांव बंजारिया मे हाईवे के किनारे कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा राहगीर के साथ मारपीट का वायरल विडीयो पर पुलिस टीम ने क्वीक एक्शन मॉड मे स्वतः संज्ञान लेकर मोटरसाईकिल के नम्बर से पीडीत व्यक्ति का पता कर रिपोर्ट लेकर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशो का सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे हुलिये के अनुसार पता लगाकर दो आरोपीयो को गिरफतार किया । शेष को नाम जद कर तलाश मे जुटी पुलिस टीम। खैरवाड़ा के जांबाज , सिंघम थानाधिकारी दिलिप सिंह झाला ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर को थाना क्षैत्र के बंजारिया गांव केे हाईवे के किनारे पर मोटरसाईकिल सवार राहगीर के साथ अज्ञात बदमाशो द्वारा की गयी मारपीट के वायरल विडीयो पर पुलिस टीम द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर पीडीत का पता लगा उससे सम्पर्क कर प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमे प्रार्थी गोतम लाल पिता मोगा जी मेघवाल आयु 55 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी मेघवाल बस्ती रन्देला तह. सलूम्बर पुलिस थाना झल्लारा जिला सलूम्बर ने बताया कि गाँव रन्देला से अहमदाबाद जाने के लिये मै एंव काका वाला भाई शंकर लाल दोनो मेरी मोटर साईकिल लेकर निकले थे। मोटर साईकिल को मै स्वय चला रहा था । हम टोंकर कल्याणपुर रोड होते हुए समय करीब शाम 9 बजे बन्जारिया पुलिया के सर्विस रोड उतार मे सुरभी मोटर्स से पहले पहुंचें कि 4-5 लडके मेरी मोटर साईकिल के आगे आ कर मोटर साईकिल को रूकवा दिया व शराब पीने के लिये पैसे मांगे हमारे मना करने पर उन्होने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी, सभी ने हमको मारा जिससे हम दोनो के शरीर पर चोटे आई है । मैं काम होने से अहमदाबाद चला गया था । इसलिये रिपोर्ट नहीं लिखवाई है। आज रिपोर्ट पेश कर रहा हू अतः मुल्जिमान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।जांबाज थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि वायरल विडीयो मे पीडीत एवं अज्ञात बदमाशो का पता लगाने हेतु एक थाना स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें राकेश हैडकानि, राकेश मेहता हैडकानि, नरेश हैडकानि, अनुज कानि, हर्षित कानि, रविन्द्र कानि, मनिन्दर कानि, भंवर सिंह कानि, भरत कानि, सुश्री खुश्बु मकानि थाना खेरवाडा टीम द्वारा लगातार सतत् प्रयास कर सीसीटीवी फुटेज से मोटरसाईकिल नम्बर से पीडीत का पता लगाकर सम्पर्क किया गया तो पीडीत ने अहमदाबाद मे होना बताया, जिसको थाने पर तलब कर प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने उक्त घटनाक्रम के वायरल विडीयो के आधार पर घटना के बारे मे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास एवं नजदीकी एवं शराब के ठैको पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिनके आधार पर अज्ञात बदमाशो का पता लगाया जाकर पुलिस टीम ने दो आरोपीयो आशिष पिता चुन्नीलाल डामोर मीणा उम्र 21 साल निवासी बंजारिया उपला फला पुलिस थाना खेरवाडा , रामलाल पिता लक्ष्मण डामोर मीणा उम्र 38 साल निवासी बंजारिया उपला फला पुलिस थाना खेरवाडा को गिरफतार किया। गिरफतार आरोपीयो से पूछताछ की जाकर अन्य आरोपीयो को नामजद किया गया जो अपने घर से फरार है जिनकी पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही हैं।