Home » उदयपुर जिला » एक दिवसीय एयर ब्रश एचडी ब्राइडल मेकअप बेसिक्स टू एडवांस्ड मास्टर क्लास उदयपुर में 2 सितंबर को

एक दिवसीय एयर ब्रश एचडी ब्राइडल मेकअप बेसिक्स टू एडवांस्ड मास्टर क्लास उदयपुर में 2 सितंबर को

उदयपुर,(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)।उदयपुर की परम्परा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स मे एक दिवसीय एयर ब्रश एचडी ब्राइडल मेकअप बेसिक टू एडवांस मास्टर क्लास का आयोजन 2 सितम्बर को किया जा रहा है। 
बेसिक टू एडवांस्ड मास्टर क्लास के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे इवेंट ऑर्गेनाइजर सपना सोनी व सोशल मीडिया इंचार्ज नितेश पटेल ने मिसेज इंडिया ऑफ द नेशन 2025 के मिसेज ट्रेंडसेटर सिल्वर 2025 का खिताब अपने नाम कर नया इतिहास रचने वाली रानी मीणा को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया है।इस क्लास से ब्यूटीशियन एवं इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को अपनी स्किल को और डवलप करने का मौका मिलेगा।इसमें मेकअप आर्टिस्ट लक्ष्मी ठाकुर क्लास देगी।
       इस बेसिक तो एडवांस मास्टर क्लास का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग ज्यादा समय नहीं देकर परिवार के साथ रहते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ना चाहते हैं और सीखने की रुचि रखते हैं तो बहुत कम दर 1099 में यह बेसिक्स टू एडवांस मास्टर क्लास का आयोजन कर उनको आगे बढ़ाना है। साथ ही इस क्लास में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति 500 रुपये का रिटर्न गिफ्ट भी निशुल्क दिया जाएगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?